वर्णमाला (Alphabet)

जो कुछ भी तुम बोलो भाई, उस की सबसे छोटी इकाई।

वर्ण सदा कहलाती आई, खंड न इसके होते भाई।

भाषा है वर्णों का मेल, समझो नहीं इसे तुम खेल।

वर्ण (Letter)

मुख से निकलने वाली ध्वनि की सबसे छोटी इकाई को वर्ण कहते हैं।

वर्ण के टुकड़े नहीं किए जा सकते हैं; जैसे-अ, इ, उ, क्, च, ट् आदि।

वर्णमाला (Alphabet)

वर्णों के व्यवस्थित समूह को वर्णमाला कहते हैं।

वर्ण के भेद (Kinds of Alphabet)

वर्ण के दो भेद होते हैं।

  1. स्वर
  2. व्यंजन

स्वर (Vowels)

जिस वर्ण के बोलने में किसी दूसरे वर्ण की सहायता न लेनी पड़े, उसे स्वर कहते हैं। हिंदी में 11 स्वर होते हैं- अ, आ, इ, ई, उ, ऊं, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ ।

अयोगवाह– अं, अ: ।

व्यंजन (Consonants)

जिस वर्ण के बोलने में स्वर की सहायता लेनी पड़े, उसे व्यंजन कहते हैं। ये 35 होते हैं।

से लेकर तक व्यंजन वर्ण कुल पाँच वर्गों में विभक्त हैं-

क वर्ग- क् ख् ग् घ् ङ्
च वर्ग- च् छ् ज् झ् ञ्
ट वर्ग- ट् ठ् ड् ढ् ण् ड् ढ्
त वर्ग- त् थ् द् ध् न्
प वर्ग- प् फ् ब् भ् म्
अंत:स्थ-य् य् ल् व्
ऊष्म-श् ष् स् ह्

1. संयुक्त व्यञ्जन (Joint Consonants)- दो व्यञ्जनों से मिलकर बने व्यञ्जन को संयुक्त व्यञ्जन कहते हैं ।

क्ष = क् + ष् + अ

त्र = तू + र् + अ

ज्ञ=ज् + ञ् + अ

श्र = श् + र् + अ

2. द्वित्व व्यञ्जन-जब एक व्यञ्जन ध्वनि अपने समान व्यञ्जन ध्वनि से जुड़ती है तो उसे द्वित्व व्यञ्जन कहते हैं; जैसे- कच्चा, खट्टा, बच्चा,पत्ता आदि ।

अनुस्वार- वर्ण के ऊपर लगने वाला बिंदु ( ं) अनुस्वार कहलाता है। जैसे- कंघा, पंजा, गंजा आदि ।

चंद्रबिंदु– वर्ण के ऊपर लगने वाला बिंदु ( ँ) चंद्रबिंदु कहलाता है। जैसे- आँख, चाँद, पाँच आदि ।

विसर्ग-वर्ण के बाद में आने वाले बिंदु (:) विसर्ग कहलाते हैं। जैसे- दुःख, अतः, प्रातः आदि ।

मात्रा (Vowel’s Sign) – स्वर का जो रूप व्यञ्जन के साथ जुड़ता है, उसे मात्रा कहते हैं।

ध्यान दीजिए-
‘अ’ की कोई मात्रा नहीं होती। यह सभी अक्षरों में सामान्य रूप से छिपा रहता है; जैसे- क् + अ=क

अन्य स्वरों की मात्राएँ निम्नलिखित हैं-

T
ि

अभ्यास कार्य

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) वर्ण किसे कहते हैं? वर्ण के कितने भेद होते

(ख) हिन्दी वर्णमाला में कितने स्वर होते हैं?

(ग) व्यञ्जन किसे कहते हैं ?

(घ) संयुक्त व्यञ्जन किसे कहते हैं?

2. नीचे दिए गए वर्णों में से स्वर और व्यञ्जन अलग-अलग करके लिखिए-

अ, ग्, इ, च्, ह्, उ, दू, ए, पू, ओ

(क) स्वर-

(ख) व्यञ्जन-

3. नीचे दिए गए कथनों में सही के सामने ( ✓ ) तथा ग़लत के सामने (x) का चिह्न लगाए-

(क) भाषा की सबसे छोटी इकाई ‘वर्ण’ कहलाती है । ( )

(ख) वर्ण के टुकड़े किए जा सकते हैं । ( )

(ग) वर्णों के व्यवस्थित समूह को ‘वर्णमाला’ कहते हैं । ( )

(घ) हिन्दी वर्णमाला में 32 व्यञ्जन हैं। ( )

(ङ) जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाते हैं, उन्हें ‘व्यञ्जन’ कहते हैं। ( )

4. चार ऐसे शब्द लिखो जिनमें द्वित्व व्यञ्जन का प्रयोग हुआ हो- जैसेः दिल्ली।

(क)……….

(ख)……….

(ग)………..

(घ)……….

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment