प्रकृति(कक्षा-5)पाठ-14 जल के गुण एवं जल प्रदूषण

प्रकृति(कक्षा-5)पाठ-14 जल के गुण एवं जल प्रदूषण

संपूर्ण पाठ,प्रश्न-उत्तर के रूप में

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न. तरल पदार्थों को किस आधार पर मापा जाता है?

उत्तर. उनके आयतन द्वारा

प्रश्न. तरल पदार्थों के मापने की इकाई क्या है?

उत्तर. लीटर

प्रश्न. मलेरिया किस मच्छर के काटने से होता है?

उत्तर. मादा एनाफेलीज मच्छर

प्रश्न. कुनैन नामक औषधि किस वृक्ष के छाल से प्राप्त की जाती है?

उत्तर. सिनकोना

प्रश्न. डेंगू बुखार किस मच्छर के काटने से फैलता है?

उत्तर. एडीज मच्छर

प्रश्न. एडीज मच्छर का अन्य नाम क्या है?

उत्तर. टाइगर मच्छर

प्रश्न. चिकुनगुनिया किस मच्छर के काटने से फैलता है?

उत्तर. एडीज मच्छर

प्रश्न. जिन कीटाणुओं को हम नंगी आंखों या हैंड लेंस के द्वारा नहीं देख सकते, उन्हें देखने के लिए किस उपकरण या यंत्र की आवश्यकता होती है?

उत्तर. सूक्ष्मदर्शी (माइक्रोस्कोप)

प्रश्न. शहरों और कस्बों में पीने का पानी बड़ी-बड़ी पानी की टंकियों में संग्रहित किया जाता है, जिससे जल की आपूर्ति की जा सके, इन पानी की टंकियों के पानी में क्या डालकर उसे शुद्ध किया जाता है?

उत्तर. ब्लीचिंग पाउडर

प्रश्न. कुएं के पानी में किस दवा को डालकर उसे पीने योग्य बनाया जाता है?

उत्तर. पोटैशियम परमैंगनेट

प्रश्न. पोटैशियम परमैंगनेट को आम बोल चाल की भाषा में किस दवा के नाम से जाना जाता है?

उत्तर. लाल दावा

प्रश्न. डेंगू के मच्छर किस समय काटते हैं?

उत्तर. दिन में

प्रश्न. दानेदार चीनी और पिसी चीनी में से कौन जल में शीघ्र घुल जाएगी?

उत्तर. पिसी हुई चीनी

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न. विलेय पदार्थ किसे कहते हैं?

उत्तर. ऐसे पदार्थ जो किसी द्रव में घुल जाते हैं विलेय पदार्थ कहलाते हैं. जैसे- नमक, चीनी आदि.

प्रश्न. विलायक किसे कहते हैं?

उत्तर. विलेय पदार्थ जिस द्रव में घुलते हैं, उस द्रव को विलायक कहते हैं.

प्रश्न. अविलेय पदार्थ किसे कहते हैं?

उत्तर. ऐसे पदार्थ जो द्रव में नहीं घुलते हैं, उन्हें अविलेय पदार्थ कहते हैं. जैसे- चौक पाउडर, रेत आदि.

प्रश्न. विलयन कैसे बनता है?

उत्तर. द्रव में किसी विलेय पदार्थ के घुलने पर विलयन बनता है.

प्रश्न. डेंगू मच्छर किस तरह के पानी में पनपता है?

उत्तर. आस पास रुके हुए साफ पानी में

प्रश्न. डेंगू के मरीज के क्या लक्षण हैं?

उत्तर. रोगी को ठंड लगने के साथ तेज बुखार आता है, शरीर पर लाल चकत्ते हो जाते हैं, जोड़ों में अत्यधिक दर्द रहता है.

प्रश्न. मोम एवं तारकोल किस में घुल जाते हैं?

उत्तर. मिट्टी के तेल तथा पेट्रोल में

प्रश्न. विलायक के ताप में वृद्धि होने पर विलेय की मात्रा पर क्या प्रभाव पड़ता है?

उत्तर. विलेय की और अधिक मात्रा घुल सकेगी.

प्रश्न. दूषित जल से होने वाली कुछ प्रमुख बीमारियों के नाम बताओ?

उत्तर. पेचिश, टाइफाइड, पीलिया, हैजा आदि.

प्रश्न. भूमि के नीचे एकत्रित वर्षा का जल शुद्ध कैसे हो जाता है?

उत्तर. वर्षा का जल मिट्टी की अलग-अलग परतों से गुजरते हुए भूमि के नीचे इकट्ठा होता है, इसीलिए वह शुद्ध हो जाता है.

प्रश्न. हैजा रोग के प्रमुख लक्षण क्या हैं?

उत्तर. ज्यादा और लगातार उल्टी दस्त का होना

प्रश्न. पानी का क्या आकार होता है?

उत्तर. पानी का अपना कोई आकार नहीं होता है. पानी को जिस भी आकार के बर्तन में रखा जाता है यह उसका आकार ले लेता है.

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न. मलेरिया से बचाव के क्या उपाय किए जा सकते हैं?

उत्तर. मच्छरों को पनपने से रोंके , अपने घर तथा घर के आसपास गंदा पानी न इकट्ठा होने दें, मच्छरदानी का उपयोग करें, ऐसे कपड़े पहने जो शरीर के अधिकांश भाग को ढक सकें.

प्रश्न. जल प्रदूषण के प्रमुख कारण कौन-कौन से हैं?

उत्तर. कारखानों से निकला हुआ अपशिष्ट पदार्थ नदियों में छोड़ा जाना है, कृषि कार्य हेतु उपयोग में लाए जाने वाले कीटनाशक, मानवीय क्रियाकलापों जैसे – नदी, तालाब आदि में कपड़े धोना, पशुओं को नहलाना, स्वयं नहाना आदि.

Leave a Comment