क्रिकेट में “इंपैक्ट प्लेयर” का नया नियम लाने की तैयारी, IPL में भी जल्द लागू होगा

इंपैक्ट प्लेयर का नियम कहां से प्रेरित है,इंपैक्ट प्लेयर और एक्स फैक्टर में क्या अंतर है,इंपैक्ट प्लेयर क्या करेगा,जो खिलाड़ी बाहर गया उसका क्या,खिलाड़ी कब बदल सकेंगे,क्या हैं मौजूदा नियम,क्या होगा नया नियम,क्रिकेट मैच में इन दो दशाओं में क्या होगा,इंपैक्ट प्लेयर का नियम कब से लागू हो सकता है 

क्रिकेट का वर्तमान स्वरूप कई सुधारात्मक चरणों के पश्चात निकल कर आया है.क्रिकेट को जीवंत और अधिक रोमांचक बनाने के लिए समय-समय पर इस खेल के नियम बदले जाते रहे हैं.यह परिवर्तन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यक भी हो जाते हैं.इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई एक नई कोशिश में में लगा है.बीसीसीआई इंपैक्ट प्लेयर का एक नया नियम लाने जा रहा है.

इंपैक्ट प्लेयर का नियम कहां से प्रेरित है 

आपको बता दे की इंपैक्ट प्लेयर का नियम ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एक्स फैक्टर नाम से पहले से ही लागू है. 

इंपैक्ट प्लेयर और एक्स फैक्टर में क्या अंतर है

बीसीसीआई का इंपैक्ट प्लेयर नियम थोड़ा अलग है क्योंकि यह बिग बैश की अपेक्षा टीमों को ज्यादा छूट देता है. 

  • एक्स फैक्टर नियम में खिलाड़ी दस ओवर से पहले ही बदलना होता है,जबकि इंपैक्ट प्लेयर नियम में खिलाड़ी को 14 ओवर तक बदला जा सकता है.
  • एक्स फैक्टर नियम के अनुसार वही खिलाड़ी बदला जा सकता है जो पहले बल्लेबाजी न कर चुका हो या गेंदबाज जिसने एक ओवर से ज्यादा गेंद न फेंकी हो,जबकि बीसीसीआई के नियम में इंपैक्ट प्लेयर किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज की जगह ले सकता है.

इंपैक्ट प्लेयर क्या करेगा

इंपैक्ट प्लेयर पूरी बल्लेबाजी या अपने कोटे के चारों ओवर फेंक सकेगा.बल्लेबाज अगर आउट हो गया है तो इंपैक्ट प्लेयर उसकी जगह खेल सकता है लेकिन शर्त यह है की बल्लेबाजी सिर्फ ग्यारह खिलाड़ी ही करेंगे.इसी तरह बदले गए गेंदबाज ने भले ही अपने कोटे के चार ओवर फेंक लिए हों,लेकिन इंपैक्ट प्लेयर को भी अपने कोटे के पूरे ओवर फेंकने का हक होगा.

जो खिलाड़ी बाहर गया उसका क्या

जो खिलाड़ी बाहर गया उसको पूरे मैच में दोबारा मैदान के अंदर नहीं लाया जा सकेगा.वह अतरिक्त खिलाड़ी के रूप में भी फील्डिंग नहीं कर सकता.अगर कोई खिलाड़ी सस्पेंड होता है तो उसकी जगह इंपैक्ट प्लेयर लाया जा सकता है मगर वह गेंदबाजी या बल्लेबाजी नहीं कर सकेगा.

जो खिलाड़ी बाहर गया उसका क्या

इंपैक्ट प्लेयर के इस्तेमाल के लिए एक पारी दस ओवर से ज्यादा की होनी चाहिए.अगर किसी कारण से एक पारी 17 ओवर की हो जाती है तो इंपैक्ट प्लेयर 13 ओवर खत्म होने से पहले आ सकता है.यदि ग्यारह-ग्यारह ओवर का मैच होता है तो नौ ओवर खत्म होने से पहले इंपैक्ट प्लेयर को लाना होगा.

खिलाड़ी कब बदल सकेंगे

किसी ओवर के बीच में कोई खिलाड़ी नहीं बदला जा सकेगा. लेकिन इसके दो अपवाद हैं.

  • पहला बल्लेबाजी टीम इंपैक्ट प्लेयर को किसी बल्लेबाज के आउट होने पर भेज सकेगी.
  • दूसरा फील्डिंग टीम चोटिल खिलाड़ी की जगह किसी भी वक्त इंपैक्ट प्लेयर उतार सकेगी.

क्या हैं मौजूदा नियम

वर्तमान समय में दोनों टीमों को प्लेइंग इलेवन के साथ 12वें खिलाड़ी का नाम भी देना होता है,जिसका उपयोग फील्डिंग के दौरान टीमें करती हैं लेकिन वह न तो बल्लेबाजी, न गेंदबाजी और न ही विकेटकीपिंग कर सकता है.

क्या होगा नया नियम

नए नियम के अनुसार टी 20 टीमों को प्लेइंग 11 के अतरिक्त चार खिलाड़ी रखने का विकल्प दिया जाएगा.इसकी जानकारी फील्ड अंपायर और फोर्थ अंपायर को देनी होगी. इन चार में से किसी एक को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी की जगह उतारा जा सकेगा. दोनों टीम सिर्फ एक-एक बार ही इस विकल्प का उपयोग कर पाएंगी.

क्रिकेट मैच में इन दो दशाओं में क्या होगा

  • पहला– मैच बीस बीस ओवर का खेलना तय हुआ लेकिन पहली पारी में 10 ओवर के बाद बाधा आ गई और मैच 10-10 ओवर का रह गया तो इस परिस्थिति में दोनों टीम ओवर सीमा की परवाह किए बगैर कभी भी इंपैक्ट प्लेयर का प्रयोग कर सकती हैं.
  • दूसरा– पहली पारी में एक टीम ने इंपैक्ट प्लेयर का प्रयोग कर लिया,मगर दूसरी पारी किसी वजह से 10 ओवर से कम करनी पड़ी तो दूसरी टीम नौ ओवर की पारी में सातवां ओवर खत्म होने तक इंपैक्ट प्लेयर का प्रयोग कर सकेगी.इसी प्रकार पांच ओवर की पारी होती है तो तीसरा ओवर खत्म होने से पहले इंपैक्ट प्लेयर उतारना होगा.

इंपैक्ट प्लेयर का नियम कब से लागू हो सकता है 

बीसीसीआई इंपैक्ट प्लेयर के नियम को ट्रायल के तौर पर 11 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहे टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू करेगा.इस संबंध में सभी राज्य संघों को ई-मेल भेजा जा चुका है.बीसीसीआई पिछले कुछ सालों से इस नियम को आईपीएल में लागू करने पर विचार कर रहा था,लेकिन बीसीसीआई द्वारा इस नियम को पहले घरेलू टूर्नामेंट में परखने का फैसला किया है.

अगर यह प्रयोग सफल रहा तो यह नियम अगले साल यानी वर्ष 2023 के आईपीएल में भी लागू कर दिया जाएगा.

FAQ

प्रश्न.इंपैक्ट प्लेयर का नियम कहां से प्रेरित है?

उत्तर.इंपैक्ट प्लेयर का नियम ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एक्स फैक्टर से प्रेरित है.

प्रश्न.इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू होने के बाद कितने खिलाड़ियों की लिस्ट अंपायर को देनी होगी?

उत्तर. इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू होने के बाद 15 खिलाड़ियों की लिस्ट अंपायर को देनी होगी.

प्रश्न.इंपैक्ट प्लेयर का नियम ट्रायल के तौर पर सबसे पहले किस टी-20 टूर्नामेंट में लागू किया जाएगा?

उत्तर-इंपैक्ट प्लेयर का नियम ट्रायल के तौर पर सबसे पहले 11 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहे टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया जाएगा.

Leave a Comment