PM SHRI Yojana|पीएम श्री योजना संक्षिप्त में

PM SHRI Yojana/Scheme-भारत के हजारों स्कूलों में बदलेगी शिक्षा की तस्वीर !

बच्चे देश का भविष्य और बुनियाद होते हैं, इनको मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद एक बड़ा और अहम कदम उठाया गया है जिसके तहत देशभर के 14597 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा.

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पीएम श्री यानी प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया को मंजूरी प्रदान कर दी गई है.
  • PM SHRI योजना के तहत देश के 14,597 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में दो स्कूलों का चयन किया जाएगा.
  • PM SHRI योजना को वर्ष 2022 से वर्ष 2027 तक कुल पांच वर्षों की अवधि के लिए लागू किया जाएगा.
  • PM SHRI योजना पर 27,360 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का बजट है, जिसमें केंद्र की हिस्सेदारी 18,128 करोड़ रुपए होगी.
  • PM SHRI योजना से 18 लाख छात्रों को फायदा होने का अनुमान है.
  • PM SHRI योजना के तहत सभी स्कूल सरकारी होंगे और उनका चयन राज्य सरकारों के साथ मिलकर किया जाएगा.
  • PM SHRI योजना में चयनित स्कूल प्रौद्योगिकी संचालित होंगे और व्यावसायिक अध्ययन एवम्  उद्यमिता इन स्कूलों का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा.
  • इन स्कूलों में 3D लैब का भी प्रावधान होगा साथ ही इनमें एक नए प्रयोग के तहत 10 दिन छात्रों को बिना बैग लिए स्कूल आना होगा.

PM SHRI योजना की जानकारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर दी गई थी.प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि PM SHRI,स्कूलों  में शिक्षा प्रदान करने में एक आधुनिक एवम् परिवर्तनकारी तरीका होगा.PM SHRI योजना के तहत विकसित स्कूलों में खोज उन्नमुखी शिक्षा और सीखने को केंद्र में रख कर शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर जोर रहेगा.इन स्कूलों में उपस्थिति और बुनियादी साक्षरता पर जोर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment