शब्द विचार (Etymology)

वर्ण मिलाएँ, शब्द बनाएँ,

पढ़ें- पढ़ाएँ, ज्ञान बढ़ाएँ ।

शब्द (Word)

दो या दो से अधिक वर्णों के मिलने से जब कोई सार्थक अर्थ निकलता है, तो ऐसे वर्णों के मेल को शब्द कहते हैं।

जैसे-

  • फ+ल=फल
  • ह+ल = हल
  • स+ड़+क = सड़क
  • न+ग+र = नगर
  • श+ल+ग+म = शलगम
  • ब+र+ग+द = बरगद

अर्थ के आधार पर शब्द के भेद-

  • सार्थक शब्द
  • निरर्थक शब्द

1. सार्थक शब्द (Meaningful Word)

जिन शब्दों का कोई न कोई अर्थ होता है, उन्हें सार्थक शब्द कहते हैं; जैसे- पानी, रोटी, सूरज आदि ।

2. निरर्थक शब्द (Meaningless Word)

जिन शब्दों का कोई अर्थ नहीं होता है, उन्हें निरर्थक शब्द कहते हैं;जैसे- वानी, वोटी, वूरज आदि ।

निम्नलिखित शब्दों को ध्यान से पढ़ो-

खाना-वाना, गाय-वाय ,रोटी-ओटी

यहाँ ‘खाना’, ‘गाय’, ‘रोटी’ के तो कुछ निश्चित अर्थ हैं, इसलिए ऐसे शब्दों को ‘सार्थक शब्द’ कहते हैं । ‘वाना’, ‘वाय’, ‘ओटी’ के कोई अर्थ नहीं हैं। अतः ऐसे शब्दों को ‘निरर्थक शब्द’ कहते हैं ।

अभ्यास कार्य

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

(क) शब्द किसे कहते हैं?

(ख) अर्थ के आधार पर शब्द के कितने भेद होते हैं?

(ग) सार्थक शब्द किसे कहते हैं?

(घ) निरर्थक शब्द किसे कहते हैं?

2. निम्नलिखित स्वरों से प्रारंभ होने वाले शब्द बनाओ-

(क) अ ______________

(ख) आ ______________

(ग) ई _______________

(घ) ऊ _______________

(ङ) ऐ _______________

(च) औ ______________

3. ऐसे चार शब्द लिखिए जिसमें अनुस्वार ( ं) का प्रयोग हुआ हो-
 
(क) __________
 
(ख) __________
 
(ग) __________
 
(घ) ___________
 
4. नीचे दिए गए कथनों में सही के सामने (✓) तथा गलत के सामने (X) का चिह्न लगाएं-
 
(क) वर्णों के सही मेल को ‘शब्द’ कहते हैं ।( )
 
(ख) पानी निरर्थक शब्द है । ( )
 
(ग) अर्थ की दृष्टि से शब्द दो प्रकार के होते हैं । ( )
 
(घ) जिन शब्दों का एक ही अर्थ होता है, उन्हें ‘अनेकार्थी’ कहते हैं। ( )
 
(ङ) जिन शब्दों के अर्थ होते हैं, उन्हें ‘सार्थक शब्द’ कहते हैं। ( )
 
5. नीचे सार्थक तथा निरर्थक शब्द मिलाकर लिखे गए हैं, इन्हें अलग-अलग करके लिखिए –
दाल-वाल, रोटी-ओटी, पानी-वानी, गाना-वाना, कपड़ा-वपड़ा, बोरी-ओरी

(क) सार्थक शब्द _ _ _ _ _ _ _

(ख) निरर्थक शब्द _ _ _ _ _ _ _

FAQ

प्रश्न. शब्द किसे कहते हैं?

उत्तर. दो या दो से अधिक वर्णों के मिलने से जब कोई सार्थक अर्थ निकलता है, तो ऐसे वर्णों के मेल को शब्द कहते हैं।

प्रश्न. सार्थक शब्द किसे कहते हैं?

उत्तर. जिन शब्दों का कोई न कोई अर्थ होता है, उन्हें सार्थक शब्द कहते हैं; जैसे- पानी, रोटी, सूरज आदि ।

प्रश्न. निरर्थक शब्द किसे कहते हैं?

उत्तर. जिन शब्दों का कोई अर्थ नहीं होता है, उन्हें निरर्थक शब्द कहते हैं; जैसे- वानी, वोटी, वूरज आदि ।

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment