हमारे बारे में….!
नमस्कार साथियों….!
हमारी वेबसाइट basicshiksha.in पर आपका स्वागत है….इसको प्रारम्भ करने का उद्देश्य वर्तमान समय में बेसिक शिक्षकों के समक्ष आ रही मुश्किलों का सरल और सहज तरीके से सामना करने के लिए आधारभूत तथ्यों को उपलब्ध कराना है…..
विगत 5-6 वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा में विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की वृद्धि के साथ ही गुणात्मक सुधार के लिए भी प्रतिबद्धता दिखाई है…. पठन-पाठन के तौर तरीकों में बहुत परिवर्तन हुआ है….!
भारत में शिक्षा पद्धति प्राचीन समय की गुरूकुल प्रणाली से आरम्भ होकर वर्तमान में बहुत आगे निकलते हुए ऑनलाइन कक्षा तक सफर पूरा किया है…. शिक्षा प्राप्त करने और शिक्षण देने दोनों के तरीके और माध्यम में बहुत परिवर्तन हुआ है… इन बदली हुई परिस्थितियों में सर्वाधिक दबाव शिक्षकों पर पड़ा है…. उन्हें आईसीटी की अत्यंत आधुनिक शिक्षण तकनीक और सामग्री के साथ बहुत ही सामान्य परिस्थितियों और सीमित संसाधनों में जीवन निर्वाह कर रहे बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है….इस कार्य को करने में बहुत से शिक्षक अनुकूलन स्थापित नहीं कर पा रहे और दबाव में हैं…..विभागीय अपेक्षायें बहुत बढ़ गई हैं….लिपिकीय कार्य से लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर और शिक्षण सभी कार्यों को उन्हें करना पड़ रहा है ….!
हम इस वेबसाइट पर शिक्षकों को अपडेट रखने के लिए बेसिक शिक्षा से जुड़ी निम्न तरह की जानकारियां साझा करेंगे…!
- ट्रेंडिंग न्यूज़
- योजनाएं
- शिक्षण सामग्री
- अध्ययन सामग्री