संचारी रोग नियंत्रण अभियान कब से, शिक्षा विभाग के कार्य एवं दायित्व,दस्तक अभियान कब से कब तक चलाया जाएगा,शिक्षकों की भूमिका-स्कूल स्तर पर की जाने वाली गतिविधियां,Communicable Disease Control And Dastak Campaign Hindi
संचारी रोग नियंत्रण अभियान
1 अक्टूबर 2022 से संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रारम्भ किया जाएगा, इस हेतु विभिन्न विभागों के कार्यों एवं दायित्वों का निर्धारण किया गया है साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
शिक्षा विभाग के कार्य एवं दायित्व निम्नलिखित हैं-
• शिक्षकों द्वारा अभिभावकों का कोविड- 19, दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु संवेदीकरण (SENSITISATION) किया जाये, विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकसान पर जोर दें. हर बुखार खतरनाक हो सकता है, दिमागी बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर “क्या करें, क्या ना करें”, के विषय में जागरुक करें.
• क्लोरिनेशन डेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग इत्यादि के विषय में छात्रों एवं अभिभावकों को जागरुक करना.
• स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्यों का उनके मासिक बैठक में दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों पर संवेदीकरण करें.
• शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकों के वितरण के समय अभिभावकों का संवेदीकरण (SENSITISATION) किया जायेगा.
• पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतिस्पर्धा, निबंध लेखन इत्यादि माध्यमों से छात्रों को रोगों से बचाव, पर्यावरणीय स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में सक्रिय सहभागिता के साथ जागरूक करना-शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए गतिविधि कैलेंडर के अनुसार गतिविधियों का संचालन.
• संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार से बचाव संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री को स्कूल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करना.
• छात्रों की गतिविधियों में उनके अभिभावकों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु इस अभियान हेतु छात्रों को दिए गए असाइनमेंट्स यथा पोस्टर, निबंध इत्यादि पर अभिभावकों से भी दो पंक्तियों की टिप्पणी लिखने का आग्रह किया जाए.
दस्तक अभियान
प्रदेश के समस्त जनपदों में दिमागी बुखार, कोविड-19 एवं अन्य संक्रमण रोगों के संबंध में व्यापक जन जागरूकता हेतु दिनांक 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 के मध्य दस्तक अभियान आयोजित किया जाएगा.जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संबंध में विभिन्न जानकारियां देंगे.
दस्तक एक व्यापक स्वास्थ्य शिक्षा जागरूकता तथा सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन की संचार रणनीति है, जो लोगों के बचाव और सही समय पर उपचार के संदेश पहुंचा कर उन्हें दिमागी बुखार की समस्या को निपटाने के लिए प्रेरित करेगा.दस्तक का शाब्दिक अर्थ है ”दरवाजा खटखटाना”
दस्तक अभियान के जरिए दिमागी बुखार संबंधित शिक्षा एवं व्यवहार परिवर्तन के संदेश गांव-गांव के हर एक घर परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.यह जानकारी देनी है कि क्या करना है, क्या नहीं करना है ताकि वे समय रहते सही उपाय अपनाने के लिए जागरूक बने.
दस्तक अभियान को प्रभावी बनाने में क्षेत्रीय कार्यकर्ता जैसे आशा, आंगनवाड़ी, ए. एन. एम. , स्कूल शिक्षक और ग्राम प्रधान/ ग्राम विकास अधिकारी की अहम भूमिका है.
शिक्षकों की भूमिका-स्कूल स्तर पर की जाने वाली गतिविधियां
NOTE-स्कूल स्तर पर की जाने वाली गतिविधियां वही हैं जो संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में शिक्षा विभाग के कार्य एवं दायित्व हैं.
- शिक्षक दिमागी बुखार, कोविड- 19 एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु अभिभावकों को संवेदीकृत करेंगे तथा सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकसान पर जोर देंगे तथा हर बुखार खतरनाक हो सकता है, दिमागी बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर “क्या करें, क्या ना करें”, के विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे।
- क्लोरिनेशन डेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग इत्यादि के विषय में छात्रों एवं अभिभावकों को जागरुक करना ।
- स्कूल प्रबन्धन समीति के सदस्यों का उनकी मासिक बैठक में दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों पर संवेदीकरण करें
- शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकों के वितरण के समय अभिभावकों का संवेदीकरण किया जायेगा ।
- पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतिस्पर्धा, निबंध लेखन इत्यादि माध्यमों से छात्रों को रोगों से बचाव, पर्यावरणीय स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में सक्रिय सहभागिता के साथ जागरूक करना – शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए गतिविधि कैलेंडर के अनुसार गतिविधियों का संचालन ।
- संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार से बचाव संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री को स्कूल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करना
FAQ
प्रश्न.संचारी रोग नियंत्रण अभियान कब से प्रारंभ किया जाएगा?
उत्तर-1 अक्टूबर 2022
प्रश्न.दस्तक अभियान कब से कब तक चलाया जाएगा?
उत्तर-दिनांक 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 के मध्य
प्रश्न.”दस्तक” का शाब्दिक अर्थ क्या है?
उत्तर-दस्तक का शाब्दिक अर्थ है ”दरवाजा खटखटाना”
यह भी पढ़ें-
- NIPUN Bharat Mission | निपुण भारत मिशन (मिशन प्रेरणा फेज-2)
- PFMS || PFMS पोर्टल और विद्यालय का SMC खाता
- Aadhaar Seeding Process ||आधार सीडिंग प्रक्रिया || Download Aadhaar Seeding Form
- PM SHRI Yojana|पीएम श्री योजना संक्षिप्त में
- क्रिकेट में “इंपैक्ट प्लेयर” का नया नियम लाने की तैयारी,IPL में भी जल्द लागू होगा
- Current Affairs Hindi One Liners:06 सितम्बर से 10 सितम्बर 2022 तक
- Current Affairs Hindi One Liners:01 सितम्बर से 05 सितम्बर 2022 तक
- Difference Between Bonus Issue(Share) and Stock Split || स्टॉक स्पलिट और बोनस शेयर में क्या अंतर है || शेयरहोल्डर्स के लिए क्या फायदेमंद.